ललित कुमार,संवाददाता सीतापुर

सीतापुर। जिले के आला पुलिस अधिकारी एक तरफ यातायात माह नवंबर का शुभारंभ कर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख दे रहे थे, दूसरी ओर इस अनुशासित महकमे के कर्मी यातायात नियमों को पलीता लगाते देखे गए। यातायात माह नवंबर के पहले ही दिन कानून के रखवालों की नियमों के प्रति निष्ठा परखी तो कलई खुल गई।

अफसरों के चालक ही नहीं कई पुलिस कर्मियों की ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनमें पुलिस वाले ही ट्रैफिक का खुुलेआम उल्लंघन कर रहे थे। लालबाग पर दो महिला आरक्षी स्कूटी से गुजरते वक्त मास्क तो लगाए थीं, लेकिन हेलमेट नहीं पहना था। ऐसी ही एक पुलिस आरक्षी बाइक से लालबाग होकर गुजर था। उसने हेलमेट तो दूर उसने कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क तक नहीं पहन रखा था।
शहर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर भी बिना हेलमेट लगाए बाइक से गुजर रहे पुलिस कर्मी की फोटो कैद हुई है। दूसरों को अनुशासन का सबक सिखाने पुलिस की यह छवि आज ही नहीं तकरीबन हर रोज शहर के किसी न किसी क्षेत्र में नजर आ जाती है। पुलिस दूसरों को तो नियमों का पाठ पढ़ाती है, लेकिन खुद नियमों का पूरी तर